आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर ज्ञानोदय सेवा संस्थान के सानिध्य में ज्ञानोदय स्टार अकेडमी तीरथ जिला बूँदी मे बसंत पंचमी महोत्सव एवं सूर्य नमस्कार का आयोजन किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि मनोहर द्विवेदी के नैतृत्व में 80 छात्र छात्राओं ने 75 करोड सूर्य नमस्कार की श्रंखला मे 13 सूर्य नमस्कार किये। शाला निदेशक आचार्य चंद्र शेखर शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
ग्राम में कार्यरत आँगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताधर्ताओं द्वारा माता सरस्वती का पूजन माल्यार्पण एवं दीपदान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तीरथ की प्रधानाचार्य एवं ब्लाक पीओ श्रीमति ममता बाडोलिया जी द्वारा मुख्य आथित्य ग्रहण किया। विशिष्ट अतिथि मनोहर जी द्विवेदी जी के नैतृत्व में 80 छात्र छात्राओं ने 75 करोड सूर्य नमस्कार की श्रंखला मे 13 सूर्य नमस्कार किये ।
पीत बासंती रंग कै परिधानों नन्हे बच्चों की छवि दर्शनीय थी। निदेशक ने गाँव में सामाजिक जागरूकता हेतु आँगनवाड़ी की टीम को 16 संस्कारों के बारे में बताया ।इस अवसर पर पृथ्वीराज चौहान का भी उनकी वीरता के लिये स्मरण किया गया ।
PO ममता जी द्वारा अपने सम्बोधन में कार्यक्रम एवं पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला। बच्चों ने सुंदर सरस्वती वंदना "है स्वर की देवी माँ वाणी में अमरता दे। मै गीत कोई गाउँ मेरा गीत अमर कर दे" की शानदार प्रस्तुति दी।
शाला प्रमुख श्री विवेक गौतम ने सब का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में माँ सरस्वती के जन्मोत्सव पर बालको को पीत रंग की चाँकलेट का वितरण किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें