चंबल में सुबह बड़ा हादसा हो गया। बारातियों से भरी कार छोटी पुलिया से नदी में जा गिरी। हादसे में दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दूल्हा पक्ष के लोग सवाई माधोपुर से सुबह 5.30 बजे निकल कर उज्जैन बारात ले कर जा रहे थे. इसी दौरान कोटा में नयापुरा पुलिया से कार अनियंत्रित हो कर चंबल नदी में गिर गई. कार में सवार लोगों ने कांच खोलने के प्रयास किए पर सिर्फ एक ही कांच खुल पाया जिसकी वजह से 7 लोगों की कार में ही मौत हो गई बाकी 2 लोगों की लाश नदी में काफी दूर निकल गई. सुबह स्थानीय लोगों ने हादसे की खबर पुलिस को दी. पुलिस की गोताखोर टीम अब तक 9 शव बरामद कर चुकी है. सभी शवों को MBS अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।
कार हादसे का शिकार हुए लोगों के नाम
- अविनाश वाल्मीकि, दूल्हा, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- केशव, दूल्हे का भाई, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- इस्लाम खान, कार चालक, निवासी चौथ का बरवाड़ा
- कुशाल, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- शुभम, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- राहुल, निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर
- रोहित, निवासी टोंक फाटक, जयपुर
- विकास, निवासी घाट गेट, जयपुर
- मुकेश, निवासी मालवीय नगर, जयपुर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें