श्री जीण माता परिवार की आम सभा आहूत की गई। इस में सालाना लेखा- जौखा व अन्य विषयों पर चर्चा होने के बाद सर्व-सम्मति से चुनाव सम्पन्न हुए। इसमें दिनेश गुप्ता को अध्यक्ष बनाया गया वही रवि अग्रवाल को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष - जगदीश अग्रवाल को, उपाध्यक्ष - बाल मुकुंद खण्डेलवाल को और सह-सचिव- नेमी चंद विजयवर्गीय को चुना गया।
अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभा का समापन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें