वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के तत्वावधान में दिनांक 24 फरवरी से 11 मार्च 2022 को सम्पूर्ण पश्चिम मध्य रेलवे में रनिंग कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध पखवाडा मनाया जा रहा है । इसी कडी में दिनांक 24.02.2022 को मण्डल कार्यालय कोटा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा रनिंग कर्मचारियों (लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर्स) के लाईन बाक्स बन्द कर ट्रोली बैग देने के आदेशों के विरूद्ध रनिंग कर्मचारियों में काफी आक्रोश एवं रोष व्याप्त है । रेलवे बोर्ड के ऐसे आदेशों के खिलाफ रनिंग कर्मचारियों द्वारा दिनांक 24.02.2022 को मण्डल कार्यालय कोटा के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि वर्तमान में रनिंग कर्मचारियों को और भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड रहा है जिसमें मुख्यतः सहायक लोको पायलेटों की 80ः20 प्रतिशत के अनुसार पदोन्नति, पात्र लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर्स की पदोन्नति सूची जारी करने में बिलम्व, मनमाने तरीके से रनिंग कर्मचारियों की गाडियों में वर्किंग बदलना, निर्धारित घण्टों से अधिक डयूटी करवाना, पदों का सरेण्डरीकरण, लोको निरीक्षकों की यार्ड स्टिक जारी करना, शंटिंग लोको पायलेटों से मेन लाईन लोको पायलेट गुडस में वर्किंग करवाना, लोको मोटिव की प्रोपर ट्रेनिंग एवं हेण्डलिंग आदि सम्मिलित है। कोटा के साथ साथ गंगापुरसिटी मुख्यालय पर भी रनिंग कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें