सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रेलवे वर्क शॉप: महिला एसएससी ने कर्मचारी को किया जातिसूचक शब्दों से अपमानित!

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मंडल के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (रेलवे वर्कशॉप) कोटा में कार्यरत महिला अधिकारी द्वारा भत्ते संबंधी जानकारी चाहने पर कर्मचारी को जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन कोटा ने मुख्य कारखाना प्रबंधक को शिकायत सौंपी और जांच करवा कर उक्त महिला अधिकारी के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग की है।

   एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि एसोसिएशन को कर्मचारी टीकाराम मीना द्वारा पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि  कर्मचारी ने वरिष्ठ अनुभाग अभियंता श्रीमती गीता पेशवानी से कहा कि मैडम मुझे प्रोत्साहन भत्ता कम क्यों मिलता है,जिस पर महिला अधिकारी ने कहा कि आप एससी-एसटी वाले कुछ ज्यादा ही बोलने लगे हैं,मैं क्या कोई भी आपको प्रोत्साहन भत्ता नहीं दिला सकता, तुम्हारी तो औकात क्या है,आरक्षण का गलत लाभ लेकर आप को नौकरी क्या मिल गई,वही बहुत है और कहा कि एक गंदा व्यक्ति आया जो आपको संविधान के जरिए आरक्षण का लाभ दिला गया है। उक्त कर्मचारी ने महिला अधिकारी द्वारा कर्मचारी के साथ की गई अशोभनीय टिप्पणी पर कानूनी कार्रवाई करवाने का आग्रह किया।
    उन्होंने बताया कि कर्मचारी की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया और बताया कि एस.एस.ई श्रीमती गीता पेशवानी
वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ढांचा मरम्मत घर कारखाना कोटा में कार्यरत है, जिनके द्वारा कर्मचारी टीकाराम मीना तकनीकी-तृतीय टिकिट संख्या-6440 बी.आर शॉप में कार्यरत है, जिनसे श्रीमती गीता पेशवानी द्वारा कर्मचारी एवं भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को बेहद अश्लील शब्दों का संबोधन किया गया है, जोकि बेहद निंदनीय है। उक्त अधिकारी द्वारा अपशब्द व जातिसूचक शब्दों से संबोधित किए जाने पर एससी-एसटी कर्मचारियों में बेहद रोष व्याप्त है। इस मामले में तुरंत प्रभाव से जांच करवा कर एसएसई श्रीमती गीता पेशवानी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करवाए जाने का आग्रह किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...