भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्याक्ष एवं पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बुधवार को पेश किये गये राजस्थान के बजट को घोषणा के पुलंदे को लोलीपोप करार दिया है।
राजस्थान के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए नागर ने कहा कि ऐसा लगता है कि राजस्थान में चुनाव की घोषणा हो गयी है, जो लोकलुभावन घोषणाएं की गयी है, वो वास्तव में धरातल पर कैसे उतरेगी ? इसको लेकर क्रियान्वयन की रणनीति के विषय में कोई चर्चा या बात नहीं की गयी है। पिछले दो बजट में जिस तरह के वादे किये गये थे, जिन योजनाओं की घोषणाएं की गयी थी, अभी तो उनके धरातल पर उतरने का इन्तजार है। ऐसी कई घोषणाएं सरकार ने कि है, जिनकी अभी तक डीपीआर ही चल रही है।
नागर ने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा की नहीं। कृषि को लेकर जिस तरह की बाते की गयी है, उससे लगता है कि यह बजट किसानों को खुश करने के बजाय कांग्रेस के मुखिया एवं राजनीतिक आकाओं के लिये है, जिनकी छवि पूरे देश में धूमिल हो चुकी है। मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट में जादूगिरी की गयी है। बिना स्त्रोत के पेश किये गये बजट से राजस्थान की जनता का कभी भला नहीं हो सकता। नागर ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गये बजट की घोर निंदा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें