समाजसेवी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोरक्ष सेना के प्रभुलाल योगी के नेतृत्व में अवली-रोजड़ी में बसन्त पंचमी पर्व मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई।
समाजसेवी व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोरक्ष सेना के प्रभुलाल योगी ने बच्चों को बताया कि बसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती देवी हमारे जीवन मे सुख,शान्ति समृद्धि व स्वास्थ्य लेकर आती है देवी माँ विद्या, कला, संगीत की देवी है व हम सब पर दयालु है,,बसंत पंचमी के अवसर पर टापरी में रहने वाले ग़रीब परिवार के बच्चों को मिठाई,फल,बिस्किट व चप्पल वितरित किए जिसे पा कर बच्चो के चेहरे खिल उठे।
संयोग में चंद्रमोहन गौतम, प्रेमशंकर योगी, कमल मीणा, नितेश मीणा, राधेनागर चितावा, मंगल पंवार पांडेय, हरीशंकर योगी, रामू योगी, दीनदयाल योगी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें