पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर से की शिष्टाचार मुलाकात, बताई कर्मचारियों की पीड़ा
- ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कारखाना कोटा के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाई एसोसिएशन कारखाना कोटा के निरीक्षण पर मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर से एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल की शिष्टाचार मुलाकात की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बातों बातों में ही कारखाने में कार्यरत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एवं प्रभारी की शिकायत वरिष्ठ अनुभाग अभियंता एवं प्रभारियों ने कारखाने में कार्यरत 8-10 कर्मचारियों को पाल रखे है ऐसा प्रत्येक कर रहा है प्रभारियों ने अपने निजी कामों के लिए पाल रखा है जिन्हें पूरी इंसेंटिव भी दिलाई जाती है तथा उनके हिस्से का कार्य अन्य कर्मचारियों से कराया जाता है जिसके कारण कारखाने का कर्मचारी मानसिक संताप में रह रहे हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर को यह भी बताया कि कारखाने के प्रभारी एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ठेकेदारों का बकाया काम भी रेल कर्मचारियों से ही करा रहे हैं इस कारण से कई रेल कर्मचारियों ने दबाव में आकर स्वच्छा सेवानिवृत्ति ले ली है इस तनाव के कारण कारखाने का कर्मचारी आए दिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे है इन्हें आयोडी भी नहीं दी जाती इन सभी बातों को सुनकर मुख्य कारखाना यांत्रिक इंजीनियर जबलपुर ने एसोसिएशन अध्यक्ष मोहन सिंह से कहा कि आप लिखित में ऐसे सभी प्रभारियों की शिकायत मुझे भेजें मैं इनके विरुद्ध उचित एवं आवश्यक कार्रवाई करूंगा।
शिष्टाचार मुलाकात में शामिल एसोसिएशन के जोनल कार्यकारी सदस्य चंपा राम मीणा, नरेंद्र मीणा जोनल कार्यकारी सदस्य, कारखाना संगठन सचिव रामप्रसाद जाटव एवं विनोद कुमार मीणा आदि शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें