आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा । जाटव महासभा कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 3 अप्रैल 22 को जाटव महासभा भवन 31 टैगोर नगर,वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पास कोटा में आयोजित किया जाएगा। जाटव महासभा कोटा के सचिव राहुल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित इस भव्य समारोह आयोजित रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विशिष्ट अतिथि विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता जाटव महासभा कोटा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह करेंगे। जाटव महासभा के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने घर-घर जाकर जाटव समाज के परिवारों से संपर्क कर आमंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने समाज बंधुओं से बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक सहयोग राशि महासभा के कोषाध्यक्ष के पास अतिशीघ्र जमा करवाने का आग्रह किया है।
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र