सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जाटव महासभा कोटा का शपथ ग्रहण एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन 3 अप्रेल को

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा । जाटव महासभा कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह एवं युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 3 अप्रैल 22 को  जाटव महासभा भवन 31 टैगोर नगर,वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के पास कोटा में आयोजित किया जाएगा। जाटव महासभा कोटा के सचिव राहुल सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 12:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित इस भव्य समारोह आयोजित रखा गया है जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं विशिष्ट अतिथि विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा होंगे तथा अध्यक्षता जाटव महासभा कोटा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह करेंगे।  जाटव महासभा के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि समारोह को सफल बनाने के लिए महासभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने घर-घर जाकर जाटव समाज के परिवारों से संपर्क कर आमंत्रित कर रहे हैं।     उन्होंने समाज  बंधुओं से बैठक में लिए गए निर्णय के मुताबिक  सहयोग राशि महासभा के कोषाध्यक्ष के पास अतिशीघ्र जमा करवाने का आग्रह किया है।

औदीच्य एकता परिषद की आम सभा और चुनाव 27 मार्च को

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की आम सभा और चुनाव रविवार को दादाबाड़ी थाने के पीछे स्थित श्री गोविंद माधव भवन एवं छात्रावास में होंगे।  अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और महामंत्री सूरजभान शर्मा ने बताया कि सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की कार्यकारिणी की बैठक 1 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार एकता परिषद की आमसभा 27 मार्च 2022 को दोपहर 12:40 बजे आयोजित की जाएगी। संविधान के अनुसार आम सभा के ही दिन भावी अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में गत आम सभा की कार्रवाई की पुष्टि की जाएगी। इसके साथ ही महामंत्री और कोषाध्यक्ष की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। आम सभा में कार्यकारिणी की ओर से विगत दिनों में लिए गए निर्णयों की पुष्टि की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

सुल्तान नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय का हुआ उद्घाटन आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी संघ जिला शाखा कोटा के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर जिला कोटा में नवीन राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में संघ प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री रामनारायण मीना विधायक पीपल्दा विधानसभा, से मिलकर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट घोषणा में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने  से वर्ष 2004 के बाद नियुक्त लाभांवित कार्मिको की खुशी हेतु एवं इटावा,सुल्तानपुर,सांगोद व रामगंजमंडी के आयुर्वेद औषधालयो को ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सालयों में क्रमोन्नत कर आमजन को बेहतर आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध करवाने सहित आयुर्वेद विभाग के लिए किये गए अन्य कई सराहनीय कार्यो के लिए विधायक जी द्वारा मुख्यमंत्री जी तक धन्यवाद एवं आभार पहुचाने हेतु माल्यार्पण कर आभार व्यक्त का पत्र प्रदान किया गया। साथ ही पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के  खातौली, विनायका व बडौद कस्बो की दस हजार से अधिक जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां की जन...

ईटीएल की टीम बनी अम्बेडकर ट्राफी की चैम्पियन

आवाज़ टुडे न्यूज कोटा। ऑल इंडिया एस सी एस टी रेल्वे इम्पलाईज एसोसिएशन सडिपुका भोपाल द्वारा आयोजित सडिपुका अंतरशॉप क्रिकेट टूर्नामेंट " अंबेडकर ट्राफी" का सफल आयोजन किया गया। फायनल मैच दिनांक 15.03.2022 को  बाडी एवं ईटीएल के बीच खेला गया। जिसमें ईटीएल विजेता टीम की ट्राफी एवं बाडी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। फायनल मैच एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में माननीय मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय श्री परिणय गुप्ता जी उपस्थित रहे। उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विश्वलाल, श्री कुमार आशीष, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, कार्य प्रबंधक( यां /वि) सहायक कार्य प्रबंधक, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी,सीएमटी साहब इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी। इस अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेल्वे इम्पलाईज यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री रवि जयसवाल जी, वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी, ओबीसी एसोसिएशन एवं एवं इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।

रोडवेज परिचालक परेशान, कब होगा प्रमोशन ?

आवाज़ टुडे न्यूज़ जयपुर/कोटा। राजस्थान रोडवेज में परिचालकों की पदौन्निति सहायक यातायात पर दूर की कोड़ी वर्षों से साबित होती आ रही है इतिहास गवाह है, रोडवेज में परिचालक वर्ग हमेशा गुलामी में जकड़ा हुआ है, पदौन्निति तो भाग्यशाली होता है उसको भी अल्प समय के लिए बे मुश्किल मिल पाती है, वैसे तो रोडवेज में अंधी नगरी चौपट राज के तहत तो परिचालक से संभाग प्रबंधक तक एवं छठी पास मुख्य प्रबंधक तक बन जाते हैं, विधानसभा एसीबी तक गुंज हो चुकी है लेकिन रोडवेज को कोई फर्क नहीं पडता और नहीं पड रहा है, परिचालक वर्ग अधिकांश तो पूरा सेवाकाल पूरा ही नहीं कर पाता है भाग्यशाली मानते हैं जो अपना सेवा काल पूरा कर लेते हैं, मजेदार बात तो यह पदौन्निति केवल दिखाने के लिए बे मुश्किल आठ दस की पदौन्नितिअल्पसमय कर पचास, सौ, के लगभग सेवा निवृत्ति के पश्चात पदौन्निति देकर इतिश्री कर खानापूर्ति कर विराम देते हैं, यहाँ पर उल्लेखनीय बात तो यह है, परिचालक वर्ग बे मुश्किल, 9,18, चयनित वेतन ले पाते हैं, 27,वर्ष का लाभ तो मुश्किल भरा है, लेकिन रोडवेज में कोटा आगार में एक परिचालक ने अनेकों यातनाएं झेलने के वाबजूद समयन...

फाइलों में अटका प्रमोशन, वर्षों से इंतजार कर रहे रोडवेज परिचालक

- परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक पर पदोन्नति का मामला - विभिन्न आगारों से सेवा मानचित्र भेजने के बावजूद मुख्यालय ने अब तक नहीं निकाली पदोन्नति सूची - कई परिचालक पहुंचे सेवानिवृत्ति के करीब लेकिन अब तक नहीं मिला पदोन्नति का लाभ - रोडवेज प्रबंधन के फैसले से रोडवेज परिचालको में रोष - परिचालकों ने की समय पर पदोन्नति देने की मांग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान रोडवेज में परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर पदोन्नति का मामला लगातार फाइलों में अटका पड़ा है। इस कारण परिचालक वर्ग वर्षों से अपने प्रमोशन का इंतजार करने को मजबूर है। राजस्थान के विभिन्न आगारों की ओर से रोडवेज मुख्यालय को परिचालकों के सेवा मानचित्र भी भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद मामला अभी भी मुख्यालय की फाइलों में ही दबा पड़ा है। हालांकि राजस्थान रोडवेज में परिचालकों की प्रमोशन की सूची पूर्व में निकाली गई थी लेकिन उसमें कई सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पदोन्नति दे दी गई थी, वही वर्तमान में कार्यरत कई परिचालक सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच गए हैं। ऐसे में परिचालकों में रोष है। परिचालक वर्ग ने जल्द ही सभी योग्यताएं प...

कुणाल बना हाड़ौती केसरी एवं इशिता राठौर बनी रानी लक्ष्मी बाई

- हाड़ौती केसरी कुश्ती व रानी लक्ष्मी बाई दंगल सम्पन्न आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। महाशिवरात्रि के पर्व पर गुरु नाथूलाल पहलवान एवं कार्यक्रम संयोजक अजयसिंह बबलू बना ने बताया कि मंगलेश्वर व्यायामशाला छावनी में कुश्ती दंगल आयोजित किया गया। कुश्ती की प्रारम्भ में गोदावरी धाम के महंत शैलेन्द्र भार्गव ने अखाड़े के पूजन किया । उदघाटन सत्र के कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने अध्यक्षता की एवं अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता रहे।  कुश्ती सुबह 11 बजे से सायंकाल 7 बजे तक चली जिसमे 250 पहलवानो ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया,  दोपहर के सत्र में एडी. एस.पी. भगवत सिंह हिंगड़, भा.ज.पा. के शहर अध्यक्ष रामबाबू सोनी, राजेश कृष्ण बिरला विकास शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य मजीद कमांडो, मारुति सुजीकी के प्रेम भाटिया,  विशिष्ट अतिथि रहे।     समापन सत्र में कांग्रेस के नेता पंकज मेहता, गोविंद जी शर्मा, डॉक्टर दुर्गाशंकर सैनी, मंगलेश्वर व्यायाम शाला के गुरु नाथूलाल पहलवान व अध्यक्...

श्री कायस्थ सभा का फाग उत्सव व स्नेह मिलन समारोह 6 मार्च को

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। श्री कायस्थ सभा कोटा, नयापुरा के तत्वावधान में 6 मार्च को शाम 4:00 बजे स्नेहमिलन, फागोत्सव कृष्णमय फूल होली का आयोजन किया जाएगा।  अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना और सचिव संजय सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम नयापुरा कायस्थ सभा भवन में होगा। भगवन चित्रगुप्त पूजन से प्रारम्भ कर फागोत्सव शुरू किया जाएगा। जिसमें कोटा शहर के समस्त कायस्थ जन व संस्थाएँ चित्रांशी, चित्रांश जन उक्त कार्यकृम हेतु फूल,ढोल, पारम्परिक संगीत गायन फागोत्स्व  मै सहभोज/प्रसादीकर हर्सौल्लाश् से आयोजन मै सहयोग् करेगे।                                          

जाटव महासभा कोटा ने बीएसएफ सूबेदार महेश कुमार का सेवानिवृत्ति होने पर कोटा रेलवे स्टेशन में किया जोरदार स्वागत

आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।  जाटव महासभा कोटा ने बीएसएफ सूबेदार महेश कुमार का सेवानिवृत्ति होने पर कोटा रेलवे स्टेशन में जोरदार स्वागत किया। जाटव महासभा कोटा के सचिव राहुल सिंह  ने बताया कि महेश कुमार ने कारगिल एवं सियचीन की लड़ाई लडी है बीएसएफ में अपनी 28 साल की सेवा सत्य निष्ठा एवं ईमानदारी से पूरी की बीएसएफ सेवा के दौरान महेश कुमार की दो पदोन्नति या हुई उन्होंने देश के प्रति गौरव में सेवाएं प्रदान की इन्होंने अपनी 28 साल की सेवा पूर्ण कर आयु सीमा के तहत कुशल सेवानिवृत्त हुए हैं। जिनके स्वागत समारोह में जाटव महासभा कोटा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह, भगवान सिंह एडवोकेट, विजय पाल सिंह, हीरालाल एडवोकेट, राजीव जाटव, राजेश जाटव, मांगीलाल जाटव सचिव भामाशाह मंडी साथ मे एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह एवं जाटव महासभा कोटा के  पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे।

नाग नागिन मंदिर में गूंजा भोले का जयकार, भक्तों ने की विशेष आराधना

  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। महाशिवरात्रि पर कोटा के मंदिर भोले के जयकारों से गूंज उठे। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर सहित भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों की अलसुबह से ही भीड नजर आने लगी। भक्तों ने कतारों में खडे होकर भोलेनाथ के दर्शन किए और बिल्व पत्र, धतूरा, फूल, माला से भगवान की विशेष आराधना की। शिवरात्रि पर भोलेनाथ के सभी मंदिरों में विशेष सजावट सहित कई धार्मिक आयोजन किए गए।  देवो के देव महादेव के विवाह का दिन महाशिवरात्रि पर कोटा भोले की नगरी में तबदील हो गया। सभी ओर भगवान शिव के भक्तों की भीड नजर आई, वहीं मंदिरों में भक्तों ने विशेष पूजा अर्चना कर भोले को रिझाया और अपने परिवार की खुशहाली के लिए उनका आशीर्वाद मांगा। इस अवसर पर भोलेनाथ के सभी मंदिरों में विशेष सजावट सहित कई धार्मिक आयोजन किए गए। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों ने सुबह भोलेशंकर की विशेष आराधना की। मंदिर पूजारी मुकुट शर्मा ने उनको विधि विधान से पूजा अर्चना कराई और उनकी मंगलकामना के लिए प्रार्थना की। शहर के अन्य मंदिरों में भी शिवरात्रि पर भक्तों की भीड लगी रही। ...

रोडवेज परिचालकों में रोष, पदोन्नति पाकर आखिर कब बनेंगे सहायक यातायात निरीक्षक?

- परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक पर पदोन्नति का मामला - विभिन्न आगारों से सेवा मानचित्र भेजने के बावजूद मुख्यालय ने अब तक नहीं निकाली पदोन्नति सूची - कई परिचालक पहुंचे सेवानिवृत्ति के करीब लेकिन अब तक नहीं मिला पदोन्नति का लाभ - रोडवेज प्रबंधन के फैसले से रोडवेज परिचालको में रोष - परिचालकों ने की समय पर पदोन्नति देने की मांग   आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान रोडवेज में परिचालक से सहायक यातायात निरीक्षक के पद पर पदोन्नति के लिए विभिन्न आगारों की ओर से रोडवेज मुख्यालय को परिचालकों के सेवा मानचित्र भेजे जा चुके हैं। इसके बावजूद परिचालकों को अब तक पदोन्नति नहीं मिली है। परिचालक वर्ग लगातार चिंतित है कि आखिर पदोन्नति का लाभ कब मिलेगा। कई परिचालक तो सेवानिवृत्ति के करीब पहुंच चुके हैं, वही परिचालक वर्ग ने रोडवेज प्रबंधन पर मनमानी करने और समय पर पदोन्नति नहीं देने का आरोप लगाया है। परिचालकों ने सभी योग्यताएं पूरी करने वाले रोडवेज कर्मियों को नियमानुसार पदोन्नति देने की मांग की है। रोडवेज कर्मियों के अनुसार राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर  लोकेश कुमार सहल क...