सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की आम सभा और चुनाव रविवार को दादाबाड़ी थाने के पीछे स्थित श्री गोविंद माधव भवन एवं छात्रावास में होंगे।
अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा और महामंत्री सूरजभान शर्मा ने बताया कि सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की कार्यकारिणी की बैठक 1 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। जिसमें लिए गए निर्णय के अनुसार एकता परिषद की आमसभा 27 मार्च 2022 को दोपहर 12:40 बजे आयोजित की जाएगी। संविधान के अनुसार आम सभा के ही दिन भावी अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में गत आम सभा की कार्रवाई की पुष्टि की जाएगी। इसके साथ ही महामंत्री और कोषाध्यक्ष की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। आम सभा में कार्यकारिणी की ओर से विगत दिनों में लिए गए निर्णयों की पुष्टि की जाएगी। इसके साथ ही अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें