श्री कायस्थ सभा कोटा, नयापुरा के तत्वावधान में 6 मार्च को शाम 4:00 बजे स्नेहमिलन, फागोत्सव कृष्णमय फूल होली का आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना और सचिव संजय सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम नयापुरा कायस्थ सभा भवन में होगा। भगवन चित्रगुप्त पूजन से प्रारम्भ कर फागोत्सव शुरू किया जाएगा। जिसमें कोटा शहर के समस्त कायस्थ जन व संस्थाएँ चित्रांशी, चित्रांश जन उक्त कार्यकृम हेतु फूल,ढोल, पारम्परिक संगीत गायन फागोत्स्व मै सहभोज/प्रसादीकर हर्सौल्लाश् से आयोजन मै सहयोग् करेगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें