ऑल इंडिया एस सी एस टी रेल्वे इम्पलाईज एसोसिएशन सडिपुका भोपाल द्वारा आयोजित सडिपुका अंतरशॉप क्रिकेट टूर्नामेंट " अंबेडकर ट्राफी" का सफल आयोजन किया गया। फायनल मैच दिनांक 15.03.2022 को बाडी एवं ईटीएल के बीच खेला गया। जिसमें ईटीएल विजेता टीम की ट्राफी एवं बाडी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया।
फायनल मैच एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में माननीय मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय श्री परिणय गुप्ता जी उपस्थित रहे। उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री विश्वलाल, श्री कुमार आशीष, उप मुख्य सामग्री प्रबंधक, कार्य प्रबंधक( यां /वि) सहायक कार्य प्रबंधक, लेखा अधिकारी, कार्मिक अधिकारी,सीएमटी साहब इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी।
इस अवसर पर वेस्ट सेंट्रल रेल्वे इम्पलाईज यूनियन के जोनल अध्यक्ष श्री रवि जयसवाल जी, वेस्ट सेंट्रल रेल्वे मजदूर संघ के शाखा अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल जी, ओबीसी एसोसिएशन एवं एवं इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें