सुल्तान नवीन आयुर्वेद चिकित्सालय का हुआ उद्घाटन
राजस्थान आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी संघ जिला शाखा कोटा के महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सुल्तानपुर जिला कोटा में नवीन राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के उद्घाटन समारोह में संघ प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री रामनारायण मीना विधायक पीपल्दा विधानसभा, से मिलकर सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जी द्वारा बजट घोषणा में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने से वर्ष 2004 के बाद नियुक्त लाभांवित कार्मिको की खुशी हेतु एवं इटावा,सुल्तानपुर,सांगोद व रामगंजमंडी के आयुर्वेद औषधालयो को ब्लॉक आयुर्वेद चिकित्सालयों में क्रमोन्नत कर आमजन को बेहतर आयुर्वेद चिकित्सा उपलब्ध करवाने सहित आयुर्वेद विभाग के लिए किये गए अन्य कई सराहनीय कार्यो के लिए विधायक जी द्वारा मुख्यमंत्री जी तक धन्यवाद एवं आभार पहुचाने हेतु माल्यार्पण कर आभार व्यक्त का पत्र प्रदान किया गया।
साथ ही पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के खातौली, विनायका व बडौद कस्बो की दस हजार से अधिक जनसंख्या बाहुल्य क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां की जनता आयुर्वेद चिकित्सा सेवा से वंचित है। जिस कारण यहां के आमजन/ रोगियों को आसपास के आयुर्वेद औषधालयो में चिकित्सा हेतुदूर सुदूर जाना पड़ता है। जिससे उदरशूल, जानुशुल व अन्य गंभीर रोग से पीड़ित वृद्ध रोगियों के लिए यह आवागमन दुःखद व परेशानी भरा होता है। उक्त कई कारणों पर ध्यानाकर्षित करते हुए विधायक जी को ज्ञापन पत्र देकर, इन तीनो कस्बो में नवीन आयुर्वेद औषधालय शीघ्रातिशीघ्र खुलवाने की मुख्यमंत्री जी से अनुशंसा करने हेतु निवेदन किया गया।
संघ प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष डॉ० गजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष डॉ० हरिओम मीणा, महासचिव डॉ० पंकज कुमार गुप्ता, महासमिति सदस्य डॉ०शत्रुघ्न शर्मा, डॉ० मुकेश मारण, महासंघ प्रतिनिधि डॉ० दयाराम बैरवा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ० के० सी० नंदवाना, वरिष्ठ चिकित्साअधिकारी डॉ० बालाप्रसाद सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी पदाधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें