जयपुर में होने वाली आक्रोश रैली को लेकर कोटा में हुई गेट मीटिंग आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन एवम सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ द्वारा कोटा आगार में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता घनश्याम ओझा द्वारा की गई। भारतीय मजदूर संघ राजस्थान द्वारा दिनांक 6 मई 2022 को जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली के संबंध में सेवानिवृत व सेवारत रोडवेज कर्मचारियों को संगठित होकर समस्याओं से लड़ने का संदेश दिया गया। फेडरेशन के पदाधिकारी राधेश्याम वशिष्ठ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रोडवेजकर्मियों से किए गए वादे पूरे न होने पर रोडवेज समेत समस्त विभागों में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उसी आक्रोश की परिणति के फलस्वरूप रोडवेज सहित सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने मांग पत्रों को लेकर आंदोलन का आगाज करेंगे । इसी कड़ी में जयपुर में 6 मई को विशाल रैली आयोजित होगी। सिविल लाइन फाटक पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कोटा आगार में आयोजित गेट मीटिंग में श्री महेश चतुर्वेदी,श्री राधेश्याम वश...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र