जाटव महासभा जिला कोटा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह-2022 बीते रविवार 3 अप्रैल को 31,टैगोर नगर,वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय एवं भारतीय खाद्य निगम के मंडलीय कार्यालय के पास कोटा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
महासचिव रामवीर सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशिष्ट अतिथि विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा, सहायक आयकर आयुक्त कोटा रणजीत सिंह, पूर्व सचिव कृषि उपज मंडी कोटा एम एल जाटव रहे तथा अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की।
सचिव राहुल सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि ओम बिरला ने वर्चुअल अपने संबोधन में कहा कि जाटव समाज ने अपनी कार्यकुशलता से समाज में अपनी एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है प्रगतिशील होने के साथ जाटव महासभा अपने संस्कारों और परंपराओं के प्रति जागरूक है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को प्रोत्साहित करते हुए समाज में सामाजिक-आर्थिक बदलाव लाने में व्यापक सहयोग किया है जाटव समाज अपनी जड़ों से जुड़ जुड़ आ रहा है लेकिन आधुनिक आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं भी बदलाव भी किया है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि विधायक संदीप शर्मा महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह कृषि उपज मंडी के पूर्व सचिव मांगीलाल जाटव जगजीत सिंह ने भी सभा को संबोधित किया।
सचिव राहुल सिंह ने बताया कि समारोह के दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई साथ ही परिचय सम्मेलन में युवक युवतियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्नेह मिलन समारोह में समाज के सैकड़ों लोगों ने एकजुटता से रहने तथा एक दूसरे की सहायता करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से महासभा के उपाध्यक्ष हीरालाल कर्दम,महासचिव रामवीर सिंह, सचिव राहुल सिंह,कोषाध्यक्ष होरीलाल वर्मा,सलाहकार हीरालाल एडवोकेट,संरक्षक सदस्य आरपी वर्मा,भगवान सिंह एडवोकेट,विजय पाल सिंह,राजेश जाटव,राजाराम आर्य, ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें