सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सेवानिवृत्त और सेवारत रोडवेजकर्मियों ने संगठित होकर समस्याओं से लड़ने का किया आह्वान

जयपुर में होने वाली आक्रोश रैली को लेकर कोटा में हुई गेट मीटिंग 
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन एवम सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ द्वारा कोटा आगार में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता  घनश्याम ओझा द्वारा की गई। भारतीय मजदूर संघ राजस्थान द्वारा दिनांक 6 मई 2022 को जयपुर में आयोजित आक्रोश रैली के  संबंध में सेवानिवृत व सेवारत रोडवेज कर्मचारियों को संगठित होकर समस्याओं से लड़ने का संदेश दिया गया। 
फेडरेशन के पदाधिकारी राधेश्याम वशिष्ठ ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा रोडवेजकर्मियों से किए गए वादे पूरे न होने पर रोडवेज समेत समस्त विभागों में कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। उसी आक्रोश की परिणति  के फलस्वरूप रोडवेज सहित सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने मांग पत्रों को लेकर आंदोलन का आगाज करेंगे । इसी कड़ी में जयपुर में 6 मई को विशाल रैली आयोजित होगी। सिविल लाइन फाटक पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव किया जाएगा। कोटा आगार में आयोजित गेट मीटिंग में श्री महेश चतुर्वेदी,श्री राधेश्याम वशिष्ठ, श्री बद्रीलाल श्रृंगी,  श्री मुरारी लाल वर्मा श्री अशरफ अली (बबलू) (भामसं) का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज