सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

रेलवे संस्थान के चुनाव में रेलवे मजदूर संघ के महेन्द्र खींची सचिव पद पर विजयी

- कार्यकारिणी के दो सदस्य के पद भी जीते आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे कोटा मण्डल के रेल संस्थान कोटा के चुनाव में रेलवे मजदूर संघ समर्थित उम्मीदवार श्री महेन्द्र सिंह खींची ने सचिव के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्री महेन्द्र सिंह खींची ने अपने प्रतिद्वंदी को 70 वोटों के अंतर से हराया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि रेल संस्थान कोटा के चुनाव में संघ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह खींची को सचिव पद के लिए समर्थन दिया गया था जिस पर श्री महेन्द्र सिंह खींची ने विजय श्री प्राप्त की। इसके साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों के पद पर भी श्री मट्टूलाल मीना एवं श्री बिजेन्द्र मीना को जीत प्राप्त हुई। यह भी ज्ञात हो कि इससे पूर्व में रेलवे मजदूर संघ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह खींची को जे सी बैंक के चुनाव में भी समर्थन दिया गया था तथा मजदूर संघ के समर्थन के फलस्वरूप श्री महेन्द्र खींची ने जे.सी. बैंक के डायरेक्टर के रूप में भी जीत दर्ज की थी।    इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष एस के गुप्ता, मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक सहित उपस्थित अन...

ऑरेन्ज आर्मी लाल झण्डे का दामन छोड मजदूर संघ में हुए शामिल

- रेलवे संस्थान चुनावों में लाल झण्डे को झटका आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मण्डल पर कार्यरत ऑरेन्ज आर्मी ने लाल झण्डे की अपमानजनक व्यवहार, अकर्मण्यता कार्य प्रणाली, परिवारवाद, कर्मचारी विरोधी नीतियों व मनमानी कार्यप्रणाली से तंग आकर आज सैकडों की संख्या में इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रेकमेन्टैनर्स (आॅरेन्ज आर्मी) ने संघ की सदस्यता ग्रहण की ।          वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष एस के गुप्ता ने बताया कि संघ हमेशाा रेल कर्मचारियों के सर्वागीण विकास एवं उन्नति व समस्या निराकरण के लिए कार्यरत है एवं इन्जीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को निरस्त राहत पहुचाने का कार्य किया गया रहा है । इन्जीनियरिंग विभाग में एम्पलाईज यूनियन की तानाशाही से तंग आकर सैकडों की संख्या में आॅरेन्ज आर्मी ने संघ की सदस्यता ग्रहण की । मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में जुझारू आॅरेन्ज आर्मी उपेन्द्र सिंह, रामकल्याण, सुशील मीना, शिवसिंह कश्यप, प्रवीण कुमार, अब्दुल कलाम खांन, राजेन्द्र बैरवा, राजेश कुमार, हरिसिंह गुर्जर, घनश...

लंपी स्किन डीज़ीज़ : उपखंड अधिकारी ने किया गौशाला का निरीक्षण

- गोवंश की समुचित देखभाल और उचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। राजस्थान में गायों में फ़ैल रही लंपी स्किन डीज़ीज़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भैंसरोड़गढ़ मार्ग पर स्थित गौशाला का आज रावतभाटा के उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर और तहसीलदार रामनिवास  जींगर ने गौशाला की गायों का निरीक्षण किया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील साबदे ने गोशाला में विभागीय चिकित्सा व्यवस्था के बारे में एसडीएम को जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर ने गौसेवक सुरेश को गौशाला में गायों की साफ सफाई, संतुलित आहार, स्वच्छ पानी का उपयोग करने के लिएआवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गायों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए। तहसीलदार रामनिवास जींगर ने बीमार गायों के लिए अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया है। गायों में आवश्यक टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।     वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील साबदे ने बताया कि पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नोड...

नाग नागिन मंदिर में सजी महाकाल की झांकी ने मोहा मन

- सावन के आखिरी सोमवार को मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। भगवान शिव के प्रिय मास सावन के आखिरी सोमवार को नाग नागिन मंदिर में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। शिव भक्तों ने भगवान का दुग्ध अभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना की, वही शाम को मंदिर में महाकाल की नयनाभिराम झांकी सजाई गई। महाकाल की झांकी में शिव भक्तों का मन मोह लिया।  कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को भक्तों ने शिवलिंग पर दूध फल फूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मन्दिर में दूर- दूर से आये भक्‍तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया।  मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर में विशेष प्रबंध किए गए। शिव भक्तों ने बारी बारी से भगवान शिव का दुग्ध अभिषेक करने सहित विशेष पूजा अर्चना की और परिवार के लिए मंगल कामना क...

डाक विभाग ने कोटा में किया हर घर तिरंगा अभियान का आगाज

- वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जीएन कनवारिया और उप डाकपाल छावनी रामचंद्रपुरा नरेंद्र अग्रवाल ने शहर के प्रमुख लोगों को भेंट किया तिरंगा - अवकाश के दिन भी होगी डाकघरों से तिरंगे की बिक्री आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जाने वाले हर-घर तिरंगा अभियान के तहत देश का प्रत्येक नागरिक राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज अपने मकान पर फहराएगा। इस अभियान को लेकर प्रशासन और लोग जोरशोर से तैयारी कर रहा है। 11 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस अभियान को लेकर डाक विभाग में कोटा में अपनी तैयारी का विधिवत शुभारंभ कर दिया है। इसके तहत वरिष्ठ अधीक्षक डाकघर जीएन कनवारिया और उप डाकपाल छावनी रामचंद्रपुरा नरेंद्र अग्रवाल ने शनिवार को शहर के प्रमुख लोगों को तिरंगा भेंट किया और अभियान को लेकर डाक विभाग की तैयारियों से गणमान्य लोगों को अवगत कराया। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश का हर नागरिक अपने घर पर राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराए, इसी को लेकर देश में हर घर के तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा आसानी से ...

नाग पंचमी पर नाग नागिन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

- नाग देवता की पूजा कर परिवार के लिए की मंगल कामना - काल सर्प योग निवारण सहित निभाई गई कई धार्मिक परंपराएं आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। नाग पंचमी का पर्व मंगलवार को कोटा में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में श्रद्धालु उमड़ पड़े। मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शिव के साथ ही नाग देवता की पूजा कर परिवार में सुख समुद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों में श्रद्धा का सैलाब सा उमड़ता दिखा। मंदिर में कालसर्प दोष निवारण की पूजा करने सहित कई तरह की धार्मिक परंपराएं निभाई गई, वही शाम को मन्दिर में भगवान भोलेनाथ का नाग देवता के साथ मनमोहक श्रृंगार किया गया। नाग पंचमी पर्व को लेकर लोगों ने काफी उत्साह दिखा। दिन निकलने के साथ ही लोगों ने कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर आकर नाग देवता को दूध चढ़ाया और परिवार के लिए रक्षा की कामना की। इसके बाद दूध को पूरे घर में छिड़का गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि नाग पंचमी पर्व पर नाग देवता की पूजा करने से विशेष धार्मिक लाभ मिलता है। इसके साथ ही जिन लोगों की कुंडल...

नाग नागिन मंदिर में महाकाल का किया भांग से नयनाभिराम श्रृंगार

- मंदिर में गूंजा भगवान भोलेनाथ का जयकारा आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। भगवान शिव को समर्पित सावन माह के तीसरे सोमवार को नाग नागिन मंदिर में भोले का जयकारा गूंज उठा। दिनभर रुक रुक कर चलती सावन की फुहारों के बीच शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया, वहीं मंदिर में महाकाल का भांग से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। महाकाल की नयनाभिराम श्रृंगार झांकी ने भक्तों का मन मोह लिया। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को महाकाल का भांग से विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर में जहां भक्तों ने शिवलिंग पर दूध फल फूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की। मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मन्दिर में दूर- दूर से आये भक्‍तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। मंदिर के पुजारी पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है और यह माह 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा। हिंदू धर...

प्रमोशन की आस, रिटायरमेंट है पास : रोडवेज परिचालकों की पीड़ा

- समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से रोडवेज परिचालको में निराशा - सभी मापदंड पूरे करने के बावजूद कई परिचालक पदोन्नति के बिना ही हो गए सेवानिवृत्त - सेवानिवृत्ति के करीब रोडवेज परिचालकों की मांग डीपीसी के जरिए शीघ्र निकालें पदोन्नति की सूची आवाज़ टुडे न्यूज़। राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग आज निराश और हताश नजर आने लगा है। इसका प्रमुख कारण समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिलना है। पदोन्नति की आस में कई योग्यताधारी परिचालक तो सेवानिवृत्ति हो गए लेकिन उनकी पदोन्नति की आस पूरी नहीं हुई, वही परिचालक वर्ग में कई ऐसे हैं जिनकी सेवानिवृत्ति को कुछ ही समय बचा है लेकिन उनको भी समय पर प्रमोशन के बजाय लगातार लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इन सभी को भी डर सता रहा है कि कहीं वह भी बिना पदोन्नति के ही कहीं सेवानिवृत्त ना हो जाए। रोडवेज के परिचालकों ने डीपीसी के जरिए शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है। राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग आज मायूसी के माहौल में काम करने को मजबूर है। लगातार कई वर्षों तक बसों में सफर कर रोडवेज को आय देने वाला परिचालक वर्ग ...