सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

प्रमोशन की आस, रिटायरमेंट है पास : रोडवेज परिचालकों की पीड़ा

- समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिलने से रोडवेज परिचालको में निराशा

- सभी मापदंड पूरे करने के बावजूद कई परिचालक पदोन्नति के बिना ही हो गए सेवानिवृत्त

- सेवानिवृत्ति के करीब रोडवेज परिचालकों की मांग डीपीसी के जरिए शीघ्र निकालें पदोन्नति की सूची

आवाज़ टुडे न्यूज़।

राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग आज निराश और हताश नजर आने लगा है। इसका प्रमुख कारण समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिलना है। पदोन्नति की आस में कई योग्यताधारी परिचालक तो सेवानिवृत्ति हो गए लेकिन उनकी पदोन्नति की आस पूरी नहीं हुई, वही परिचालक वर्ग में कई ऐसे हैं जिनकी सेवानिवृत्ति को कुछ ही समय बचा है लेकिन उनको भी समय पर प्रमोशन के बजाय लगातार लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इन सभी को भी डर सता रहा है कि कहीं वह भी बिना पदोन्नति के ही कहीं सेवानिवृत्त ना हो जाए। रोडवेज के परिचालकों ने डीपीसी के जरिए शीघ्र पदोन्नति सूची जारी करने की मांग की है।


राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग आज मायूसी के माहौल में काम करने को मजबूर है। लगातार कई वर्षों तक बसों में सफर कर रोडवेज को आय देने वाला परिचालक वर्ग आज अपनी पदोन्नति के इंतजार में है लेकिन कई योग्य कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पाता। अब तो कर्मचारी दबी जुबान में कहने लगे हैं कि रोडवेज में होता वही है जो प्रबंधन चाहता है। कर्मचारियों का आरोप है कि पूर्व में जारी पदोन्नति सूचियों में अपनों को ही लाभ दिया गया है वही योग्य कर्मचारियों के नाम पदोन्नति सूची से गायब मिले हैं।

रोडवेज कर्मचारियों के अनुसार राजस्थान रोडवेज में कुप्रबंधन नीति की गूंज राजस्थान विधानसभा में भी सुनाई दी गई है लेकिन राजस्थान रोडवेज का ढर्रा आज की वैसा ही है यहां होता वही है जो प्रबंधन चाहता है फिर चाहे सरकार किसी की भी हो। राजस्थान रोडवेज में प्रबंधन स्तर के अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर आते हैं और फिर से स्थानांतरित होकर दूसरे विभागों में चले जाते हैं। कर्मचारियों का आरोप है की ऐसे अधिकारी रोडवेज की पीड़ा को नहीं समझ पाते और रोडवेज कर्मचारी समय पर पदोन्नति का लाभ लेने से वंचित रह जाते है।

रोडवेज कर्मचारियों का आरोप है कि जब भी पदोन्नति की बारी आती है तो दिखावे के लिए कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका देखकर स्थानीय आगारो से संबंधित कर्मचारियों का डाटा एकत्र किया जाता है जब भी इस तरह की कार्यवाही शुरू होती है तो रोडवेज कर्मचारियों में उम्मीद बंध जाती है कि इस बार तो प्रमोशन हो ही जाएगा लेकिन जब पदोन्नति सूची जारी होती है तो स्थिति कुछ और ही बन जाती है और कई योग्य कर्मचारियों का नाम पदोन्नति सूची से गायब हो जाते हैं। रोडवेज कर्मचारियों की माने तो प्रबंधन के अधिकारी अपनी चापलूसी से राज्य सरकार को प्रभावित कर देते हैं इससे रोडवेज कर्मचारियों की बात राज्य सरकार तक प्रभावी तरीके से नहीं पहुंच पाती। इस कारण रोडवेज में वर्षों से भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ है। जिससे योग्य कर्मचारी अपने को दबा कुचला महसूस करने को मजबूर है। अब देखने वाली बात होगी राजस्थान रोडवेज में समय पर पदोन्नति नहीं लेने की परिपाटी कब बंद होगी और परिचालक वर्ग को पदोन्नति का लाभ कब मिलेगा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज