- गोवंश की समुचित देखभाल और उचित चिकित्सा व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश
राजस्थान में गायों में फ़ैल रही लंपी स्किन डीज़ीज़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भैंसरोड़गढ़ मार्ग पर स्थित गौशाला का आज रावतभाटा के उपखंड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर और तहसीलदार रामनिवास जींगर ने गौशाला की गायों का निरीक्षण किया। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील साबदे ने गोशाला में विभागीय चिकित्सा व्यवस्था के बारे में एसडीएम को जानकारी दी गई। उपखण्ड अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर ने गौसेवक सुरेश को गौशाला में गायों की साफ सफाई, संतुलित आहार, स्वच्छ पानी का उपयोग करने के लिएआवश्यक दिशा-निर्देश दिए। गायों की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए। तहसीलदार रामनिवास जींगर ने बीमार गायों के लिए अलग-अलग आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया है। गायों में आवश्यक टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए हैं।
वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील साबदे ने बताया कि पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार नोडल क्षेत्र रावतभाटा में भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें गठित कर दी गई है। जो रोजाना ग्रामों का भ्रमण कर रिपोर्ट दी जा रही है। अभी तक नोडल क्षेत्र में कोई लंपी स्किन डीज़ीज़ का कैस नहीं पाया गया है। गौशाला निरीक्षण के दौरान वीए नारायण प्रजापति, पशुधन कम्पाउन्डर विनोद कुमार सेन उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें