- रेलवे संस्थान चुनावों में लाल झण्डे को झटका
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
पश्चिम मध्य रेलवे कोटा मण्डल पर कार्यरत ऑरेन्ज आर्मी ने लाल झण्डे की अपमानजनक व्यवहार, अकर्मण्यता कार्य प्रणाली, परिवारवाद, कर्मचारी विरोधी नीतियों व मनमानी कार्यप्रणाली से तंग आकर आज सैकडों की संख्या में इन्जीनियरिंग विभाग में कार्यरत ट्रेकमेन्टैनर्स (आॅरेन्ज आर्मी) ने संघ की सदस्यता ग्रहण की ।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल अध्यक्ष एस के गुप्ता ने बताया कि संघ हमेशाा रेल कर्मचारियों के सर्वागीण विकास एवं उन्नति व समस्या निराकरण के लिए कार्यरत है एवं इन्जीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को निरस्त राहत पहुचाने का कार्य किया गया रहा है । इन्जीनियरिंग विभाग में एम्पलाईज यूनियन की तानाशाही से तंग आकर सैकडों की संख्या में आॅरेन्ज आर्मी ने संघ की सदस्यता ग्रहण की । मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में जुझारू आॅरेन्ज आर्मी उपेन्द्र सिंह, रामकल्याण, सुशील मीना, शिवसिंह कश्यप, प्रवीण कुमार, अब्दुल कलाम खांन, राजेन्द्र बैरवा, राजेश कुमार, हरिसिंह गुर्जर, घनश्याम गुर्जर, धर्मराज, रामचरण, आसिब सहित सैकडों की संख्या में आॅरेन्ज आर्मी ने संघ की सदस्यता ग्रहण की । मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने सभी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी ने मजदूर संघ में अपनी निष्ठा जताई है, संघ उसी अनुरूप हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेसी बैंक डायरेक्टर महेन्द्र सिंह खींची, चेतन शर्मा, भूपेन्द्र धाकड, मोहम्मद फिरोज खांन, अजय चन्द्रावत, मट्टूलाल मीना, अविनाश वर्मा, रणवीर, अब्दुल हनीफ, दिनेश मीना, अजीजुद्दीन, चन्द्रभान मीना, अमृत कौर, दौलत राम, मुजाहत अली मुख्य रूप से उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें