- कार्यकारिणी के दो सदस्य के पद भी जीते
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे कोटा मण्डल के रेल संस्थान कोटा के चुनाव में रेलवे मजदूर संघ समर्थित उम्मीदवार श्री महेन्द्र सिंह खींची ने सचिव के पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्री महेन्द्र सिंह खींची ने अपने प्रतिद्वंदी को 70 वोटों के अंतर से हराया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने बताया कि रेल संस्थान कोटा के चुनाव में संघ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह खींची को सचिव पद के लिए समर्थन दिया गया था जिस पर श्री महेन्द्र सिंह खींची ने विजय श्री प्राप्त की। इसके साथ ही कार्यकारिणी के सदस्यों के पद पर भी श्री मट्टूलाल मीना एवं श्री बिजेन्द्र मीना को जीत प्राप्त हुई। यह भी ज्ञात हो कि इससे पूर्व में रेलवे मजदूर संघ द्वारा श्री महेन्द्र सिंह खींची को जे सी बैंक के चुनाव में भी समर्थन दिया गया था तथा मजदूर संघ के समर्थन के फलस्वरूप श्री महेन्द्र खींची ने जे.सी. बैंक के डायरेक्टर के रूप में भी जीत दर्ज की थी।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष एस के गुप्ता, मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक सहित उपस्थित अन्य मण्डल पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने विजयी उम्मीदवारों को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सहायक मण्डल सचिव रविन्द्र शर्मा, केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य आर सी मीना, मुजाहत अली खान, अब्दुल हनीफ, निजामुदीन, विपिन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, सहित सैंकड़ों की संख्या में संघ पदाधिकारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें