- दो दिवसीय शारदीय नवरात्र गरबा महोत्सव का होगा आयोजन - विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित - गरबा महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर महिलाओं, युवाओं और बच्चों को किया जाएगा पुरस्कृत आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद की महिला मंडल एवं युवा मंडल के तत्वाधान में दादावाड़ी स्थित गोविंद माधव भवन एवं छात्रावास में दो दिवसीय शारदीय नवरात्र गरबा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत समाज के लोग 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को गरबा खेल कर माता की आराधना करेंगे। महोत्सव में समाज की ओर से 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक लाने के साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। गरबा महोत्सव में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं, महिलाओं और बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद के अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष में हर बार समाज के लोगों के लिए गरबा रास का आयोजन किया जाता है। इस बार भी परिषद के महिला मंडल एवं युवा मंडल के तत्वावधान म...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र