- राजस्थान रोडवेज का हाल बेहाल - परिचालक वर्ग की लंबित पदोन्नति का मामला आवाज़ टुडे न्यूज़ । राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग समय पर पदोन्नति नहीं होने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। एक और परिचालक वर्ग को तमाम कठिनाइयों के बीच काम करना पड़ रहा है, वही दूसरी ओर उनको समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में परिचालक वर्ग खासे मायूस हो चुके हैं। परिचालकों की माने तो राजस्थान रोडवेज में परिचालकों के साथ जबरदस्त खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन उनकी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है। ऐसे में अब परिचालक वर्ग को सारी उम्मीद रोडवेज के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक से है की वे उनकी पीड़ा को समझ कर समय पर पदोन्नति देने के लिए पुख्ता कदम उठाएंगे। रोडवेज के परिचालक वर्ग की माने तो मुख्यालय में विराजमान चाणक्य धूर्त चाटु् स्वार्थी भृष्टतंत्र भृष्टाचार के सलाहकार सरताज अजीज चापलूस जयचंदौ की फौज हाल ही में आये नथमल डिडेल प्रंबध निदेशक एवं आनंद कुमार अध्यक्ष को गुमराह करने के लिए कला हर संभव खेलकर रही है जबकि रोडवेज में परिचालक वर्ग ही कमाऊंपूत है। परिचालक वर्ग के ...
भारत सरकार के न्यूज़ पेपर ऑफ रजिस्ट्रार से पंजीकृत राष्ट्रीय समाचार पत्र