सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिचालक वर्ग से खिलवाड़, पदोन्नति की टूटती आस!

- राजस्थान रोडवेज का हाल बेहाल - परिचालक वर्ग की लंबित पदोन्नति का मामला आवाज़ टुडे न्यूज़ । राजस्थान रोडवेज की रीढ़ कहा जाने वाला परिचालक वर्ग समय पर पदोन्नति नहीं होने से अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। एक और परिचालक वर्ग को तमाम कठिनाइयों के बीच काम करना पड़ रहा है, वही दूसरी ओर उनको समय पर पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में परिचालक वर्ग खासे मायूस हो चुके हैं। परिचालकों की माने तो राजस्थान रोडवेज में परिचालकों के साथ जबरदस्त खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन उनकी पीड़ा कोई नहीं सुन रहा है। ऐसे में अब परिचालक वर्ग को सारी उम्मीद रोडवेज के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक से है की वे उनकी पीड़ा को समझ कर समय पर पदोन्नति देने के लिए पुख्ता कदम उठाएंगे। रोडवेज के परिचालक वर्ग की माने तो मुख्यालय में विराजमान चाणक्य धूर्त चाटु् स्वार्थी भृष्टतंत्र भृष्टाचार  के सलाहकार सरताज अजीज चापलूस जयचंदौ की फौज हाल ही में आये नथमल डिडेल प्रंबध निदेशक  एवं आनंद कुमार अध्यक्ष को गुमराह करने के लिए कला हर संभव खेलकर रही है जबकि रोडवेज में परिचालक वर्ग ही कमाऊंपूत है। परिचालक वर्ग के ...

रोडवेजकर्मियों का ढोल बजाओ- सरकार जगाओ आंदोलन 19 नवम्बर को

- कोटा के नयापुरा बस स्टेण्ड पर प्रदर्शन करेंगे रोडवेजकर्मी - सयुंक्त मोर्चे का रोडवेज बचाओ - रोजगार बचाओ आंदोलन   आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रोडवेजकर्मी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 19 नवम्बर को प्रदेश के बस स्टैंडों पर ढोल बजाओ- सरकार जगाओ आंदोलन करेंगे। कोटा में रोडवेजकर्मी नयापुरा बस स्टेण्ड पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन में रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारी भी भाग लेंगे। राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन (एटक) के प्रदेश सचिव राजू लाल सिंधी ने बताया की रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के अब तक छः चरणो की शानदार सफलता ने राज्य सरकार ओर रोडवेज प्रबंधन को संयुक्त मोर्चा की मांगो फर विचार एंव वार्ता को तो बाध्य कर दिया हे, परन्तु सही/निश्चित परिणाम का आना अभी आसान नही लगता हे। यह तभी संभव होगा,जब आंदोलन के आगामी चरणों को ओर ताकत के साथ व्यापक ओर तीव्रता के लागू होने की सूचना राज्य सरकार एंव रोडवेज प्रबंधन के पास पहुंचे। इसके लिए सर्वप्रथम रोडवेजकर्मी मिलकर शनिवार को दिनांक 19.11.2022 को घोष...

राजस्थान रोडवेज की सभी सेवाओं को आगामी 6 माह के लिए घोषित किया अत्यावश्यक सेवा

- हड़ताल नहीं कर सकेंगे रोडवेज कर्मचारी आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर।  राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर राजस्थान पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उनके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं को तत्काल प्रभाव से 17 नवम्बर 2022 से आगामी 6 माह तक अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है। इस संबंध में शासन उप सचिव गृह विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के ध्यान में आया है कि राजस्थान पथ परिवहन निगम के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रदेशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि इस हड़ताल से राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाओं, कार्यालयों एवं उनके क्रियाकलापों से संबंधित सेवाओं के प्रदाय एवं अनुरक्षण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही इसके परिणामस्वरूप जन समुदाय को भारी कठिनाई का सामना भी करना पड़ेगा। शासन उप सचिव ने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों के मध्यनजर ही राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की समस्त सेवाओं को आगामी 6 माह तक के लिए अत्यावश्यक सेवा घोषित किया है।