सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान कायस्थ महासभा व कायस्थ संस्थाओ ने किया नेताजी सुभाष चंद बोस को याद

- राजस्थान कायस्थ महासभा व कायस्थ संस्थाओ ने किया सामूहिक गोष्ठी का आयोजन - पुष्पांजलि अर्पित कर किया नेताजी को नमन आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।  श्री कायस्थसभा के प्रवक्ता सत्यनारायन  श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी करते बताया कि  रक्त क्रांति  प्रडेता  शहीद सुभाष चन्द बोस की 126 वी जयन्ती पर नेता जी  को कायस्था सभा भवन मे, कायस्थ समाज ने  पुष्पांजलि श्रधा सुमन अर्पन  व घोष्ठी   का आयोजन   किया इस   दोरान् वक्ताओ ने नेता जी की  अभूतपूर्ण  स्मृतियों को याद किया.     राजस्थान कायस्थ महासभा,राष्टृ कायस्थ महापृरिष्द् ,जयपुर व श्री कायस्थ सभा एवम ट्रस्ट   के  पदाधिकारीयो  के सहयोग  से  कार्य क्रम मे प्रदेश उपाध्यछ रानी श्रीवास्त्व ने बताया बोस ने ही  गांधी जी को  रास्ट्रपिता की पदवी से विभुसित किया था. प्रदेश सचिव पंकज सक्सेना ने उद्बोधन मे कहा नेता जी ने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी को  माना था, मन्त्री विवेक सक्सेना, ट्रस्ट अद्यक...

कड़ाके की ठंड के बीच इंकलाब मोर्चा ने 200 जरूरतमंदों को गर्म कपड़े किए वितरण

- नर सेवा ही नारायण सेवा है : मोहम्मद हुसैन आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा । कड़ाके की ठंड के बीच गुरुवार को इंकलाब मोर्चा की ओर से किशोरपुरा शाजीदेवड़ा क्षेत्र में 200 जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।  गर्म कपड़े के वितरण की शुरुआत मोर्चा प्रमुख मोहम्मद हुसैन ने की मुख्य अतिथि समाजसेवी नईम अहमद निकहत इदरीसी हर्ष जेसवानी रहे इस मौके पर मोहम्मद हुसैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायणा सेवा है यदि इंसान ऊपर वाले को खुश रखना चाहते हैं तो जरूरतमंद इंसानों को खुशी देनी होगी  इस मौके पर रामेश्वर रेगर प्रेमचंद शर्मा रियासत अंसारी इमरान खान आदिल खान सहित कई इंकलाब मोर्चा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे l