सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुलिस लाइन स्कूल में पक्षियों के लिए बांधे आधा दर्जन परिंडे

  - अध्यापिका और छात्राओं को दी स्वच्छ जल भरने की जिम्मेदारी आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पेड़ोंं पर पक्षियो के लिए आधा दर्जन परिंडे बांधे गए। इसके साथ ही अध्यापिका और छात्राओंं को परिंडो में स्वच्छ जल भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य निधि गांधी ने सभी को पक्षियों के लिए परिंडे बांधने और पर्यावरण संरक्षण से अवगत कराया। चम्बल नगरी कोटा में गर्मी अपना प्रकोप दिखाने लगी है। ऐसे में आमजन के साथ ही पक्षियों के लिए भी पीने के पानी की जरूरत बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को पक्षियो के लिए आधा दर्जन परिंडे बांधे गए।प्रधानाचार्य निधि गांधी के नेतृत्व में पेड़ो पर परिंडे बांधे गए। परिंडे बांधने के साथ ही प्रधानाचार्य ने सभी को गर्मियों में पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का महत्व बताया। उन्होंने कहा की जब गर्मी में सभी जगह पानी कम होने से साथ ही गड्डो का पानी सूख जाता है तो पक्षियों का जीवन संकट में आने लगता है। ऐसे में जरुरी है की सभी इन पक्षियों क...

जन्मोत्सव पर गूंजा पवनपुत्र हनुमान का जयकारा

- नाग नागिन मंदिर में हुआ विशेष आयोजन  - 21 हजार स्वर्ण वर्क से सजाई गई बजरंगबली की नयनाभिराम झांकी आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया। कोटा शहर के नाग नागिन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। जिनमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में 21 हजार वर्क से बजरंगबली की नयनाभिराम श्रृंगार झांकी सजाई गई। झांकी में सभी का मन मोह लिया। जन्मोत्सव के बाद पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष आरती कर 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। बाद में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नाग नागिन मंदिर में सुबह से ही विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर में भक्तों के आने और भगवन के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चला। पंडित मुकट शर्मा ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है मतलब त्रेता युग से अभी तक जीवित है और श्री राम जी का नाम जाप कर रहे हैं...