- नाग नागिन मंदिर में हुआ विशेष आयोजन
- 21 हजार स्वर्ण वर्क से सजाई गई बजरंगबली की नयनाभिराम झांकी
प्रभु श्रीराम के अनन्य भक्त पवन पुत्र हनुमान का जन्मोत्सव गुरुवार को हर्षोल्लास से मनाया। कोटा शहर के नाग नागिन मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। जिनमें भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जन्मोत्सव को लेकर मंदिर में 21 हजार वर्क से बजरंगबली की नयनाभिराम श्रृंगार झांकी सजाई गई। झांकी में सभी का मन मोह लिया। जन्मोत्सव के बाद पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष आरती कर 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। बाद में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर नाग नागिन मंदिर में सुबह से ही विशेष उत्साह देखने को मिला। मंदिर में भक्तों के आने और भगवन के दर्शन का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चला। पंडित मुकट शर्मा ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव एक हिन्दू पर्व है। यह चैत्र माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन हनुमानजी का जन्म हुआ था और वे चिरंजीवी है मतलब त्रेता युग से अभी तक जीवित है और श्री राम जी का नाम जाप कर रहे हैं। हनुमान जी को कलयुग में सबसे प्रभावशाली देवताओं में से एक माना जाता है। इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
पंडित मुकट शर्मा ने बताया की हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में स्थित पंचमुुुखी हनुुुुुमान जी का विशेष श्रंगार किया गया। भक्तों की टोली ने 21 हजार स्वर्ण वर्क से बजरँगबली को सजाया। बजरंगबली की नयनाभिराम श्रृंगार झांकी ने सभी का मन मोह लिया। जन्मोत्सव के बाद पवन पुत्र हनुमान जी की विशेष आरती कर 51 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया। बाद में भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें