सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिवमय हुआ नाग नागिन मंदिर

- सावन के चौथे सोमवार को मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़ आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन के चौथे सोमवार पर चम्बल नगरी शिवमय हो गई। शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया। शहर के नाग नागिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ के दर्शन कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा। भगवान शिव के प्रिय सावन माह के चौथे सोमवार को लेकर कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में विशेष तैयारियां की गई। मंदिर सुबह से ही भगवान शिव के रंग में रंगा नजर आया। भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भोर से देर शाम तक मंदिर में जलाभिषेक होता रहा। मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया कि सावन के महीने में सोमवार को भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसी वजह से मंदिर में सावन के सोमवार को लेकर जहां एक और भगवान भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया गया, वही भक्तों के लिए भी कई इंतजाम किए गए ताकि भगवान का जलाभिषेक करने सहित अन्य धार्म...

सावन के तीसरे सोमवार को नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन 2023 के महीने के तीसरे सोमवार को कोटा के नाग नागिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए। इस मोके पर मंदिर में भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। मंदिर में सुबह से ही सहस्त्र धारा सहित अन्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गए, जो देर शाम तक जारी रहे। शाम को मंदिर में विशेष आरती की गई, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। भक्तों ने सहस्त्र धारा के माध्यम से भोलेनाथ की आराधना की और विल्व पत्र, भाँग-धतूरा व अन्य पूजन सामग्री अर्पण कर भगवान से अपने लिए आशीर्वाद माँगा। भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार के भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए और भगवान के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास भगवान ...