सावन 2023 के महीने के तीसरे सोमवार को कोटा के नाग नागिन मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर परिसर में भगवान शिव का आशीर्वाद लेने के लिए लोग सुबह से ही कतार में खड़े नजर आए। इस मोके पर मंदिर में भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। मंदिर में सुबह से ही सहस्त्र धारा सहित अन्य धार्मिक आयोजन शुरू हो गए, जो देर शाम तक जारी रहे। शाम को मंदिर में विशेष आरती की गई, जिसमे बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लेकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में सावन के तीसरे सोमवार को सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। भक्तों ने सहस्त्र धारा के माध्यम से भोलेनाथ की आराधना की और विल्व पत्र, भाँग-धतूरा व अन्य पूजन सामग्री अर्पण कर भगवान से अपने लिए आशीर्वाद माँगा। भगवान के गौरी शंकर श्रृंगार के भी बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन किए और भगवान के जयकारे लगाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
मंदिर के पुजारी मुकट शर्मा ने बताया की धार्मिक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान भगवान शिव की पूजा करने से लोगों को अपनी परेशानियों से राहत मिल सकती है। उन्होंने बताया की इस साल सावन दो महीने तक रहेगा। यह 4 जुलाई को शुरू हुआ और 31 अगस्त तक चलेगा। यह 59 दिनों का होगा और इसमें चार के बजाय आठ सोमवार होंगे।
हिंदू कैलेंडर में, सावन, जिसे श्रावण के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू चंद्र कैलेंडर का पांचवां महीना है और साल के सबसे पवित्र महीनों में से एक है। इस वर्ष, श्रावण अवधि सामान्य एक महीने की अवधि के बजाय दो महीने तक बढ़ जाती है। इससे पहले, लगभग दो महीने लंबी श्रावण अवधि लगभग 19 साल पहले मनाई गई थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें