- जयपुर में होगा नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन
- कार्यक्रम में फिल्मी जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल
नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन जयपुर में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के कई शहरों से ब्यूटीशियन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। नारी शक्ति सम्मान के तहत महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। ड्रीम फ्यूचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यह रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही रशियन हीरोइन एलेना टुटेजा भी प्रतिभागियों का मोटिवेशन करेगी। फाउंडेशन के सीईओ ईशान अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवं युवतियों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस मंच के माध्यम से ब्यूटीशियन आगे अपना कैरियर बना सकती हैं। ब्यूटी आर्टिस्ट इस कार्यक्रम के माध्यम से नई कला को जहां देख, समझ सकेंगे वहीं देश-विदेश में अत्याधुनिक तरीके से किस तरह से ब्यूटीशियन अपना कार्य कर रहे हैं उसके इसका भी मार्गदर्शन कार्यक्रम में मिलेगा। इस आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया जिसमें कई लोग शामिल रहे।
- एक्सपर्ट देंगे ब्यूटी टिप्स
ईशान अंसारी ने बताया कि नारी शक्ति सम्मान कार्यक्रम के माध्यम से एक्सपर्ट्स द्वारा नई-नई विधि और नए तरीके से मेकअप और अन्य तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट की जानकादी देंगे। राजस्थान के ब्यूटी एक्सपर्ट्स यहां मेकअप की बारिकियों को बताएंगे ताकी कलाकार को आगे बढने का मौका मिले सके। 25 अप्रैल को आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं जो आगे बढ़ रही हैं, चाहे इंडस्ट्री का क्षेत्र हो, समाज सेवा हो या शिक्षा, चिकित्सा हो ऐसी सेवा भावी महिलाओं का भी यहां सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि नारी शक्ति सम्मान के माध्यम से नारी को हम उचित सम्मान एवं स्थान दें, ताकी वह आत्म निर्भर बन सकें। पोस्टर विमोचन के अवसर पर ईशान अंसारी, चैतन्य शर्मा, आरुष शर्मा, संगीता पांचाल, शालिनी वैष्णव, प्रीति शर्मा, मुस्कान प्रमुख रूप से उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें